ख़बरें अभी तक। अमृतसर में शुक्रवार शाम को पंजाब पुलिस की अमृतसर देहात इकाई ने एक युवक को साढ़े 7 किलो हेरोइन और 28 लाख रुपए की ड्रगमनी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो यह खेप पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सीमा पार से आई थी। फिलहाल जांच की जा रही है कि गिरफ्तार किए गए युवक के किस-किसके साथ ताल्लुक हैं और वह कहां नशा सप्लाई करता था।
इस बारे में आईजी सुरिंदरपाल सिंह परमार ने बताया कि अमृतसर देहात पुलिस ने शुक्रवार को अजनाला तहसील में एक विशेष नाकेबंदी के दौरान एक युवक को रोककर चैकिंग की तो उसके पास से साढ़े सात किलो हेरोइन और 28 लाख रुपए ड्रगमनी बरामद हुई।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान शमशेर के रूप में हुई है, वहीं यह भी पता चला है कि हेरोइन की यह खेप पाकिस्तान से आई थी। फिलहाल शमशेर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस काम में शमशेर का कौन-कौन साथ देता था।