हरियाणा: भूखहड़ताल पर सफाई कर्मचारी, कहा- मांगे नहीं मानी तो बीजेपी प्रत्याशियों का होगा बहिष्कार

ख़बरें अभी तक। पानीपत में नगर निगम के सफाई कर्मी लगातार सरकार की नीतियों से नाराज हैं. आज भी नाराज कर्मचारियों ने शहर भर में झाड़ू प्रदर्शन करते हुए जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए व एकदिवसीय भूखहड़ताल शुरू की. कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा की सरकार ने अगर जल्द मांगे नहीं मानी तो विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी का जमकर विरोध करेंगे.

नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रधान सुभाष चंडालिया ने बताया कि वो बीती 8 सितंबर को करनाल में करीब 50 हजार कर्मचारी सीएम आवास पर पहुंचे थे, जिसके बाद मंच पर ही सीएम के ओएसडी खुलर ने करनाल के उपायुक्त के माध्यम से 9 तारीख को मिलने के लिए निमंत्रण भेजा, लेकिन जैसे ही कर्मचारी नेता मिलने पहुंचे तो नेताओ से न तो बातचीत की गई और न ही मिलने का समय दिया गया. साथ ही नाराज कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा की सरकार ने अगर जल्द मांगे नहीं मानी तो विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी का जमकर विरोध करेंगे. इतना ही नहीं अगर आचार संहिता के दौरान भी हड़ताल के आदेश आता है तो आचार संहिता के दौरान भी कर्मचारी हड़ताल करने से पीछे नहीं रहेंगे.