हिमाचल सरकार एवं परिवहन विभाग द्वारा छेड़ा गया सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान

ख़बरें अभी तक: हिमाचल सरकार एवं परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में एक विशेष अभियान चलाया गया है। यह विशेष अभियान 2 सितंबर को शुरू हुआ था जिसके चलते ओद्यौगिक क्षेत्र नालागढ़ में भी आरटीओ द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है  और दिन रात क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर नाका बंदी भी की जा रही है। आरटीओ नालागढ़ आर के शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि 2 सितंबर से पूरे हिमाचल प्रदेश में सरकार एवं परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष अभियान चलाया है।

जिसके चलते इस अभियान के तहत औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में भी असर देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि बीते 10 दिनों की अगर बात की जाए तो इसमें विभाग द्वारा 200 से ज्यादा गाड़ियों के चालान काटे गए हैं और उनसे डेढ़ लाख से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला गया है। उन्होंने लोगों को गाड़ी चलाते समय गाड़ी के कागजात एवं सुरक्षा के चलते सीट बेल्ट लगाने का आग्रह किया है और बाइक सवारों से विशेष तौर पर कहा है कि वह अपनी बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें ताकि अगर कोई घटना घटित होती है तो उसमें उन्हें कोई गंभीर चोटे ना आए।