Vivo Z1x आज होगा Flipkart पर 12PM बजे से उपलब्ध, जानिए इसके ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स

खबरें अभी तक। Vivo ने हाल ही में ऑनलाइन फोकस्ड Z सीरीज पोर्टफोलियो के तहत Vivo Z1x को लॉन्च कर दिया है। ये फोन आपको आज यानि 13 सितम्बर को भारत में सेल के लिए Flipkart पर 12PM बजे से उपलब्ध हो जाएगा। बता दें कि #FullyLoaded Z1x स्मार्टफोन कंपनी की Z सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है। ये हैंडसेट आपको दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगे- फ्यूजन ब्लू और फैंटम पर्पल। Vivo Z1x दो वेरिएंट- 6GB+64GB और 6GB+128GB में क्रमश: Rs 16,990 और Rs 18,990 में ग्राहकों को उपलब्ध होंगे। Vivo Z1x भारतीय बाजार में सेल के लिए आज से Flipkart और Vivo के ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा।

Vivo Z1x ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स: Vivo Z1x के साथ खरीदारों को HDFC कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शंस पर Rs 1250 तक का ऑफ दिया जाएगा। साथ ही Jio के Rs 6000 के बेनिफिट्स मिलेंगे। हैंडसेट पर 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी उपलब्ध है। Vivo Z1x में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712AIE चिपसेट के साथ 4500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह 22.5W फ्लैशचार्ज सपोर्टिव है। डिवाइस में AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सुपर वाईड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है। शूटर में आपको अच्छे सेल्फी एक्सपीरियंस के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। Vivo Z1x में FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस सुपर क्विक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। कंपनी का दावा है की यह .48 सेकण्ड्स में डिवाइस को अनलॉक कर देता है।