सैमसंग ने लांच किए ये दो स्मार्टफोन्स, जानिए किमतें

ख़बरें अभी तक । सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी A-सीरीज के दो स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इसी सीरीज के पुराने डिवाइसेज Galaxy A50 और Galaxy A30 के अपग्रेड ये स्मार्टफोन्स ट्रिपल कैमरा सेटअप और 4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में उतारे गए हैं। दोनों ही डिवाइसेज में कई अपग्रेड देखने को मिले हैं और 3D डिजाइन के अलावा इनमें ग्लॉसी पैटर्न दिया गया है, जो प्रीमियम फील देता है। Samsung Galaxy A50s की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये रखी गई है, जो 4 जीबी रैम वेरियंट का प्राइस है। दूसरे 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा Samsung Galaxy A30s के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। सैमसंग रिलायंस जियो और एयरटेल कस्टमर्स को डबल डेटा ऑफर कर रहा है। वोडाफोन आइडिया यूजर्स को फोन खरीदने पर 255 रुपये के रीचार्ज पर 75 रुपये का कैशबैक मिलेगा। डिवाइसेज को प्रिज्म क्रश वॉइलेट, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश वाइट कलर में आज से ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।