पालमपुर में सरकारी आवास पर चिट्टे का सेवन करते 6 युवक गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने जोरों से अभियान चलाया हुआ है. इसके साथ ही कई जगहों पर पुलिस ने भारी नशे की खेप को भी बरामद किया है. अब इसी कड़ी में पुलिस ने पालमपुर में एक सरकारी आवास में चिट्टे का सेवन करते हुए 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. फायर ब्रिगेड कार्यालय के पीछे बने सरकारी आवासों में पुलिस ने मंगलवार देर सायं गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी. इस दौरान एक कमरे में कुछ युवा नशे का सेवन कर रहे थे. अचानक कमरे में पुलिस को देख युवाओं में हड़कंप मच गया. पुलिस को मौके पर से तीन सीरिंज, एक आधा जला हुआ एल्युमिनियम फायल पेपर, 1.8 ग्राम चिट्टा और एक इलास्टिक बरामद हुई. सीरिंजों को पुलिस ने मौके से बरामद किया और उनमें से एक में ब्राउन पदार्थ भरा था. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.