Motorola जल्द Moto E6s को करेंगा भारत में लॉन्च, जानिए इसकी शुरूआती कीमत

खबरें अभी तक। Motorola ने हाल ही में बर्लिन में आयोजित हुए IFA 2019 इवेंट में अपने दो नए स्मार्टफोन One Zoom और Moto E6 Plus फोन लॉन्च किए थे। इसी के चलते अब चर्चा है कि कंपनी जल्द ही Moto E6s को भारत में लॉन्च करने पर विचार कर रही है। इन सब चर्चाओं के बीच ई-कॉमर्स Flipkart ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत में Moto E6s स्मार्टफोन 16 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा।
साथ ही आपको बता दें कि Moto E6s स्मार्टफोन के लिए Flipkart पर एक पेज बनाया गया है । पेज पर आपको पूरी जानकारी दी गई है कि ये स्मार्टफोन भारत में 16 सितम्बर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाना है। जिसके बेस वेरिएंट की कीमत Rs 8,000 से कम होने के कयास लगाए जा रहे है। Flipkart पर दी गई जानकारी के अनुसार इस फोन में 4GB रैम और 646GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।