शिलाई: शोपीस बनी स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग, 50 किलोमीटर दूर मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं

ख़बरें अभी तक। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को निशुल्क उपचार उपलब्ध कराना दिखावा बनकर रह गया है. बात अगर ट्रांस गिरी क्षेत्र शिलाई के मस्त भोज की जाए तो स्वास्थ्य केंद्र के बिल्डिंग शोपिस नजर आ रही है. पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों के लिये सरकार ने गांव स्वास्थ्य केंद्र तो खुलवा दिए पर सुविधाएं देना भूल गए. जिसका खामियाजा आज भी गांव के लोग झेल रहे हैं. ग्रामीण उपचार करवाने के लिए उत्तराखंड के विकासनगर या पांवटा जाने को मजबूर हो रहे हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाव में स्थित-स्वास्थ्य केंद्र पर कई वर्षो से डॉक्टर नहीं है. मात्र एक नर्स के सहारे पूरा स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है. सबसे ज्यादा समस्या गांव की महिलाओं को हो रही है. जिन्हें उपचार करवाने के लिए बहुत दूर तक जाना पड़ता है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि दोनों दलों के नेता अपनी रोटियां सेक रहे हैं. लोगों की समस्याएं का कोई भी समाधान नहीं हो पा रहा है. ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों ने इस समस्या से अधिकारियों नेताओं व मंत्रियों को अवगत नहीं करवाया होगा पर सुविधा ज्यों की त्यों बनी हुई है. ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि इस समस्या का जीर्णोद्धार किया जाए.