पीएम मोदी ने मथुरा पहुंच कूड़ा बीनने वाली महिलाओं से जाना कि किस तरह से कूड़े से प्लास्टिक को अलग किया जाता है

ख़बरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मथुरा दौरा है वहीं मथुरा पहुंचे पीएम मोदी ने भारत को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी देश बनाने की मुहिम की शुरुआत की। पीएम मोदी ने सबसे पहले वेटरनेरी विश्वविद्यालय में पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने मेले का निरीक्षण किया। इसके बाद पशु पालन और इससे जुड़े अन्य विभागों की परियोजनाओं को देखा। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं। पीएम मोदी ने गायों की नस्ल के बारे में भी जानकारी ली है।

वहीं इस दौरान पीएम गायों के पेट से पॉलीथिन निकालने का लाइव ऑपरेशन देख भावुक हो गए। और सीएम योगी के चेहरे पर भी दर्द साफ दिखा। वहीं रोजाना कूड़ा बीनने वाली महिलाएं से पीएम मोदी ने जाना कि किस तरह से कूड़े से प्लास्टिक को अलग किया जाता है। वहीं प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए पीएम मोदी ने कई चीजों की जानकारी ली। पीएम ने गौ मूत्र से बनने वाले उत्पादों के बारे में जाना साथ ही गायों की नस्लों के बारे में जानकारी ली।