अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने NSA जॉन बोल्टन को पद से हटाया

ख़बरें अभी तक। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को पद से हटा दिया है. ट्विटर पर मंगलवार को इस की जानकारी देते हुए ट्रंप ने कहा, मैं और मेरे प्रशासन के लोग उनकी कई सलाहों से असहमत थे. इसलिए मैंने उनसे इस्तीफा मांगा था. आज सुबह जॉन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया. उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद करता हूं. अगले हफ्ते नए NSA के नाम का एलान करुंगा.

ट्रंप का यह ट्वीट बोल्टन की एक अहम प्रेस ब्रीफिंग से करीब 90 मिनट पहले आया. इस ब्रीफिंग में बोल्टन को विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और वित्त मंत्री स्टीवन न्यूकिन के साथ हिस्सा लेना था. इस कार्यक्रम में बोल्टन की मौजूदगी के बारे में खुद व्हाइट हाउस ने ऐलान किया था.