सैमसंग गैलेक्सी एम30एस के फीचर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, जानिए क्या होंगे संभावित फीचर्स

खबरें अभी तक। सैमसंग गैलेक्सी एम30एस के फीचर्स भारत में लॉन्च से पहले लीक हो गए है। बता दें कि सैमसंग का ये फोन 18 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। जानकारी के मुताबिक इसके दो वेरियंट लॉन्च होंगे जिसमें एक 6जीबी रैम और 128जीबी इंटनरल मेमोरी के साथ ग्राहकों को उपलब्ध होगा। वहीं दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च किया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी एम30एस  24 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च होने की संभावना है। एक टिप्सटर ने ट्वीट करके भी इस फोन के बारें में काफी जानकारी दी है। ट्वीट की मानें तो  नए सैमसंग स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे दिए जाएंगे। साथ ही इसके पिछले हिस्से पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल सेंसर और एफ/ 2.2 लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। ये तो थी लीक्स से मिली जानकारी लेकिन वहीं आपको बता दें कि कंपनी द्वारा अभी इन फीचर्स के बारें में कोई जानकारी नही दी है।