एक सेब में पाए जाते हैं10 करोड़ बैक्टीरिया

ख़बरें अभी तक।  सेब में विटामिन और मिनरल्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसीलिए कहा जाता कि अगर आप एक सेब रोज खाते हैं, तो आपको कभी डॉक्टर के पास जाने की जरुरत नहीं पड़ती है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि सेहत के लिहाज से भी ये काफी अच्छा है. लेकिन हाल ही में हुए एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि एक सेब में करीब 10 करोड़ बैक्टीरिया पाए जाते हैं

.बता दें कि सेब की पैदावार किस तरह से की जा रही है यही निर्धारित करता है कि इसपर पाए जाने वाले माइक्रोब्स फायदेमंद है या नुकसानदायक. शोधकर्ताओं के मुताबिक, ज़्यादातर माइक्रोब्स सेब के भीतरी भाग में पाए जाते हैं, लेकिन आप जिस हिस्से को खाते हैं उसपर पाए जाने वाले माइक्रोब्स भी आपकी सेहत पर प्रभाव डालते हैं. शोध में यह भी सामने आई है कि अगर आप आर्गेनिक विधि से उगाए गए सेबों को खाते हैं तो उसमें बैक्टीरिया की मात्रा संतुलित होती है.