भारतीय रेलवे ने विभिन्‍न पदों पर निकाली भर्तियां, इच्‍छुक जल्द करें आवेदन

ख़बरें अभी तक। भारतीय रेलवे ने एक बार फिर बेरोजगार युवकों, युवतियों के लिए भर्तियां निकाली है। भारतीय रेलवे ने कमर्शियल क्लर्क कम टिकट क्लर्क और जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट के पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्‍छुक उम्‍मीद्वार रेलवे की ऑफिशियिल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर इसके बारें में पूरी जानकारी ले सकते है। इस भर्ती के माध्‍यम से रेलवे बोर्ड 252 पदों पर नियुक्‍तियां करेगा। इस पोस्‍ट पर आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 47 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष तय की गई है।

बता दें कि वे उम्मीदवार जो पद के लिए आवेदन करते समय न्यूनतम योग्यता की अंतिम परीक्षा के परिणाम में/ या प्रतीक्षा कर रहे हैं वे पात्र नहीं होंगे। अगर कोई  कर्मचारी दो उपलब्ध पदों में से केवल एक पद अपनाते हैं, तो उसकी उम्मीदवारी को उस पद के लिए नहीं माना जाएगा, जिसे चुना नहीं गया है। कमर्शियल क्लर्क कम टिकट क्लर्क में 124 पद है और जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट में 128 पद है। बता दें कि आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 1 अक्‍टूबर है।