मोबाइल वैन से दी जाएगी मतदान की तकनीक की जानकारी

खबरें अभी तक। आगमी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन एंव पंजीयन कार्यालय बाढड़ा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। मास्टर ट्रैनरों द्वारा ईवीएम व वीवीपैट के बारे में आमजन व ग्रामीणों को डेमोस्ट्रेशन के द्वारा मतदान की तकनीकी की जानकारी देने के लिए मोबाइल वैन को एसडीएम कार्यालय से रवाना किया गया।

निर्वाचन एंव पंजीयन अधिकारी एंव एसडीएम डॉ. वीरेंद्र सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से मतदाता को मतदान कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रत्येक मतदाता को अपने मत एवं ईवीएम व वीवीपैट की पूरी प्रकिया का डेमोस्ट्रेशन के द्वारा बताई जाएगी। मतदाता को इसके द्वारा ईवीएम पर बटन दबाकर वीवीपैट के माध्यम से मत की पुष्टि करवाकर मशीन की जानकारी दी जाएगी। मतदाताओं को उनके मत के महत्व के बारे में जानकारी देकर सभी को जागरूक किया जाएगा।