बच्चों को पॉल्यूशन से बचाएगा ये एंटी पॉल्यूशन मास्क

ख़बरें अभी तक।  दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरों के लिए प्रदूषण एक चिंताजनक विषय हो गया है। ऐसी स्थिति में प्रदूषण से बच्चों को बचाने के लिए प्योरलॉजिक लैब ने एंटी पॉल्यूशन मास्क (Prana Air Junior Mask) लॉन्च किया है। इस मास्क में साफ हवा के लिए टू वे मोटर का इस्तेमाल किया गया है। मोटर में तीन स्पीड कंट्रोल्स दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल अलग-अलग समय पर किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 11 HEPA के 5 फिल्टर लगे हैं।

इसमें लिथियम बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने में 2 घंटे का वक्त लगता है और इसका बैकअप 8 घंटे तक का है। इसका इस्तेमाल 5 से 15 साल तक के बच्चे कर सकेंगे। इसमें सिलिकॉन के स्ट्रैप का इस्तेमाल किया गया है। इस एंटी पॉल्यूशन मास्क की कीमत 3,490 रुपये है।