गुरुग्राम: हजारों रुपए के काटे जा रहे चालान, लोग हो रहे परेशान

ख़बरें अभी तक: 1 तारीख से देश में लागू हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट के बाद एक तरफ जहां ट्रैफिक पुलिस हजारों रुपए के चालान कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की परेशानी इससे बढ़ गई है और लोग चालान भरते समय आंखो में आंसू ले आते हैं। दिल्ली के पास गुरुग्राम में पिछले दो दिन में मोटरसाइकिल से लेकर ऑटो चालकों तक के चालीस चालीस हजार रुपए के चालान किए जा रहे हैं। ऐसे में लोग गुहार लगा रहे हैं कि अगर इतना भारी जुर्माना लगाया जाएगा तो घर बार कैसे चलाएंगे।

कैमरे के सामने जो ये फफक फफक कर रो रहे हैं दरअसल इनका गुरुग्राम पुलिस ने 9400 रुपए का चालान किया है। जिनका चालान हुआ है उनका तो यहां तक कहना है कि पुलिस वाले कोई भी कागज चैक नहीं करते बिना कागज देखे ही हजारों रुपए के चालान काट देतें है और गाड़ियों को इंपाइड कर देते है। गुरुग्राम में अधिकतर दोपहिया वाहन और ऑटो चालकों के चालान किए जा रहे हैं। गुरुग्राम में आज ऑटो के 9400, 27000 और 37000 रुपए के चालान किए गए ।