‘इन्वेस्टर मीट के नाम पर बिकने नहीं दिया जायेगा हिमाचल को’

ख़बरें अभी तक। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार की मेगा इन्वेस्टर मीट पर सवाल खड़े किये हैं। नेता विपक्ष ने कहा है कि इन्वेस्टर मीट के नाम पर हिमाचल को बिकने नहीं दिया जायेगा। सरकार ने इन्वेस्टर मीट के जरिये “हिमाचल ओन सेल” कर दिया है जिसे बचाने के लिए कांग्रेस ने “सेव हिमाचल” कैंपेन शुरू किया है। पर्यटन निगम के होटल बेचना तो सिर्फ शुरुआत है सरकार ने कई विभागों से उनकी खली पड़ी सम्पतियों का ब्योरा मांगा ताकि सरकार उस भूमि को इन्वेस्टर को दे सके। आयुर्वेद विभाग के तीन फार्मसी संस्थान का सरकार निजीकरण कर रही है। नाहन फाउंड्री जैसे संस्थानों के सरकार सौदे कर रही है।

धारा 118 से नहीं होने दी जाएगी कोई छेड़छाड़

सरकार की परते खुलनी शुरू हो गयी है और कांग्रेस पार्टी की पूरी नजर सरकार पर है। सरकार ने कई कंपनियों और इन्वेस्टरो के साथ एमओयू भी किये है उन्हें स्टडी किया जा रहा है किस किस कंपनी से क्या MOU किया जा रहा है। धारा 118 से छेड़छाड़ की जा रही हाउसिंग बोर्ड कह रहा है कि धारा 118 का सरलीकरण कर लिया गया है लेकिन मुख्यमंत्री कह रहे हैं, 118 से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। धर्मशाला,बद्दी-बरोटीवाला से इंडस्ट्रियल छोड़कर जा रहे हैं उनके बारे में सरकार कुछ नहीं सोच रही है। कांग्रेस जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते सरकार पर नजर रखेगा और हिमाचल को ऐसे बिकने नहीं देगा।