चुनावों से पहले सीएम मनोहर ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान

खबरें अभी तक। हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है और 4750  करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है।  इस घोषणा से प्रदेश के लगभग दस लाख किसानों को लाभ होगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने मूल ऋण की अदायगी करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 30 नंवबर, 2019 करने की घोषणा की है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा स्टेट सीओ ऑपरेटिव अपैक्स बैंक यानि की हरको के चेयरमैन गुलशन भाटिया ने स्वागत किया और एमडी मनोज कुमार बंसल ने इस कदम को सराहनीय बताया और किसानों के लिए कल्याणकारी कदम बताया साथ ही कहा कि इससे उन्हें काफी राहत है।

वहीँ उन्होंने यह बात भी साफ की है की केवल ब्याज में राहत दी है प्रिंसिपल अमाउंट देना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सोच समझकर और देख कर की है और यह बैंक के लिए भी अच्छा कदम है इससे  बैंक की आर्थिक स्तिथि सुधरेगी और किसान भी मुख्यधारा में आ जायेंगे।