Moto G8 Snapdragon 665 प्रोसेसर और 48MP कैमरे के साथ ऑनलाइन किया गया स्पॉट

खबरें अभी तक। Motorola Moto G सीरीज के अगले स्मार्टफोन Moto G8 Snapdragon 665 प्रोसेसर और 48MP कैमरे के साथ स्पॉट हुआ है। वहीं ये Motorola के Android One प्लेटफॉर्म पर आधारित Moto G सीरीज का अगला स्मार्टफोन होने की संभावना है। इस साल Motorola ने Moto G सीरीज के तहत Moto G7, Moto G7 Plus और Moto G7 Power को लॉन्च किया है। वैसे  लीक हुई जानकारी में ये साफ नहीं हो पाया है कि ये Moto G8 है या Moto G8 Plus है। इसमें हाल ही में लॉन्च हुए Realme 5 और Mi A3 वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का यूज किया जा सकता है।

वहीं Moto G8 के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसे 4GB और 6GB रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। इसमें एक्सटर्नल स्टोरेज के लिए UFS 2.1 फ्लैश डिवाइस का सपोर्ट दिया जाने पर विचार किया जा रहा है। फोन 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध हो सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्ल के दो और सेंसर दिए जाने के कयास लगाए जा रहे है। इसके प्राइमरी सेंसर से 12MP क्वालिटी के शॉट्स क्लिक किए जा सकते हैं। फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस सेल्फी शूटर कैमरा दिया जा सकता है।