मालदीव की संसद में पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत ने दिया करारा जवाब

ख़बरें अभी तक । पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के भारत के आंतरिक मामले के अंतरराष्ट्रीयकरण की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है और हर बार उसे मुंह की खानी पड़ रही है। इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ने और अनसुना किए जाने से उसकी बौखलाहट और हताशा भी बढ़ती ही जा रही है। हताशा का आलम यह है कि संसद के स्पीकरों के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम तक में वह कश्मीर मसला उठाने की नाकाम कोशिश कर रहा है। मालदीव में हो रहे चौथे साउथ एशियन स्पीकर्स समिट में पाकिस्तान के प्रतिनिधियों ने कश्मीर का मसला उठा दिया, जिस पर भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आपत्ति उठाते हुए तीखा पलटवार किया। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा कि जिस मुल्क ने बड़े पैमाने पर अपने ही लोगों का नरसंहार किया हो, उसे मानवाधिकार पर बोलने का नैतिक अधिकार ही नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान को सीमापार आतंकवाद बंद करने की भी नसीहत दी.