प्लास्टिक के फुटवेयर ऐसे पहुंचा सकते हैं पैरों को नुकसान

ख़बरें अभी तक।  बारिश में पैरों को गीला होने से बचाने के लिए लोग प्लास्टिक के जूते या फुटवेअर पहनना पसंद करते हैं. लेकिन ये कई तरह से आपके पैरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बिना मोजों के जूते पहनने पर पैरों में बैक्टीरिया को बढ़ने का मौका मिल जाता है.

प्लास्टिक के जूतों में ये और भी ज्यादा बढ़ जाता है. क्योंकि इस तरह के जूतों में मॉइस्चर सूखता नहीं है और पैर गीले ही बने रहते हैं. इससे फंगल इंफेक्शन फैलने का डर रहता है. अगर किसी को प्लास्टिक से एलर्जी है तो समस्या और भी गंभीर रूप ले सकती है.

प्लास्टिक के फुटवेअर में अगर सोल भी प्लास्टिक का है तो उसमें शॉक अब्जॉर्बशन क्वॉलिटी नहीं होगी. ऐसा नहीं होने पर चलने के दौरान पैरों को सीधे तौर पर झटका लग सकता है, जिससे हड्डियों से संबंधित समस्या और दर्द की परेशानी हो सकती है.ज्यादा देर तक प्लास्टिक के फुटवेअर पहनने पर पैरों में बदबू की समस्या भी हो सकती है. प्लास्टिक में किसी भी तरह से हवा नहीं जाती जिस वजह से पसीना सूख नहीं पाता और पैरों से बदबू आने लगती है.