ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना अब पड़ेगा महंगा, जानें नए प्रावधान

खबरें अभी तक।  ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना अब मंहगा पड़ सकता है। 1 तारीख से लागू होने वाले नए मोटर वाहन संशोधन के तहत शराब पीकर ड्राइविंग करने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं इमजेंसी वाहनों जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पीसीआर का रास्ता रोकने पर भी 10 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है।

इसके अलावा बिना हेलमेट के द्वि-पहिया वाहन चलाने पर महीने तक लाइसेंस सस्पेंड करने का भी प्रावधान भी है। ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने पर 1000 रुपये की जगह 5000 रुपये जुर्माना आपको देना पड़ सकता है।