शेयर मार्किट घाटे के साथ हुई बंद, लाल निशान पर आकर रूके सेंसेक्स और निफ्टी

खबरें अभी तक। हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। जी हां, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 382.91 अंकों की गिरावट के साथ 37,068.93 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97.80 अंको की गिरावट के साथ 10,948.3 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 हरे निशान और 29 लाल निशान पर कारोबार कर बंद किए गए है।  अगर बात करें सुबह की तो सेंसेक्स आज सुबह 70 अंकों की गिरावट के साथ 37,381.80 पर खुला था। जबकि निफ्टी आज करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ 10,996.05 पर खुला।

वहीं दिन में कारोबार के वक्त सेंसेक्स 36,987.35 के न्यूनतम स्तर तक पहुंच गया। सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही उनमें यस बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, आईटीसी, आरआईएल, एमएंडएम, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल है। वहीं दूसरी ओर सन फार्मा, वेदांता, एनटीपीसी, ओएनजीसी और एशियन पेंट के शेयर भी रहे।

अगर बात करें रूपया की तो रुपया आज दिन भर के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 71.73 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.03 फीसद फिसलकर 59.91 डालर प्रति बैरल पर आ गया।