हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आज 114वीं जयंती

खबरें अभी तक। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 114वीं जयंती है. जिसके चलते फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से की. इस मूवमेंट की शुरुआत चंडीगढ़ में चंडीगढ़ के प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर ने की। चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीधा प्रसारण दिल्ली से किया गया. यहा प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत में डायबिटीज जैसी कई बीमारियां बढ़ रही है। पहले पचास साल के बाद हार्ट अटैक आ जाता है लेकिन अब 30 साल के युवाओं को भी हार्ट अटैक आ जाता है और ये काफी डराने वाली बात है. देश के युवाओं में लाइफ स्टाइल डिसीज हो रही है लेकिन इससे बच सकते हैं. जीवन में छोटे-छोटे बदलाव कर हम इन बीमारियों से दूर रह सकते हैं। फिटनेस हर परिवार के एजेंडा होना चाहिए।

वहीं चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर ने कहा कि चंडीगढ़ में इस मूवमेंट पर कैसे कार्य करना है इसको लेकर सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है जिसमे निर्णय लिया जाएगा कि आखिरकार कैसे चंडीगढ़ के लोगों को फिटनेस की ओर प्रेरित करना है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के खिलाड़ियों को खेलो में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया।