हैदराबाद से दिल्ली जा रही तेलंगाना एक्सप्रेस में लगी भयंकर आग, बाल-बाल बचे सभी यात्री

ख़बरें अभी तक: हैदराबाद से दिल्ली जा रहे तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में आज सुबह एकाएक आग लगने से भगदड़ मच गई। घटना आज सुबह बल्लभगढ़ के गांव जाजरू फाटक के पास की है बता दें कि घटना के समय ट्रेन यात्रियों से पूरी भरी हुई थी। हालांकि, आग में किसी के घायल या मरने की कोई सूचना अभी तक नहीं है। लेकिन आसपास के ग्रामीणों व जीआरपी के जवानों ने फटाफट से यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला और जिन डिब्बों में आग लगी हुई थी। उन डिब्बों को काटकर ट्रेन से अलग कर दिया। बता दें कि सुबह 7:40 पर लगी आग पर सुबह 11 बजे तक भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। हैरत की बात यह है कि सुबह-सुबह आग लगी, लेकिन रेलवे के अधिकारी 10 बजे के बाद ही मौके पर पहुंच सके थे। सुबह 11:00 बजे तक ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो सका था।

ट्रेन में सवार यात्रियों की माने तो मथुरा से चलने के बाद हल्की सी आग जैसी खुशबू आने लगी थी। यात्रियों की माने उन्होंने इस बारे में पेंट्री में सवार कर्मचारियों को बताया भी था। लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। होशंगाबाद से दिल्ली जा रहे यात्री दिनेश कुमार त्रिवेदी की माने तो यह आग पैंट्री कार से शुरू हुई और एसी कोच बी 1 तक पहुंच गई। गाड़ी के चालक ने आग बढ़ते देख ट्रेन को जाजरु गांव के पास रोक दिया गया। ट्रेन के रुकते ही सारे यात्री जल्दी ट्रेन से उतर गए। रेलवे के अधिकारी ने इस मौके पर आग बुझने तक कुछ भी बोलने से मना कर दिया लेकिन जीआरपी फरीदाबाद थाना प्रभारी एमएस डबास की माने तो सुबह उन्हें ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली थी तो जीआरपी के तमाम मुलाजिम और आसपास के जिला पुलिस के थानों से पुलिस फोर्स मौके पर बुलवा ली गई। उनकी मानें तो आग पर लगभग पूरी तरह से काबू पाया जा चुका है और इस हादसे में किसी के हताहत होने का भी कोई समाचार नहीं है।