Grand i10 Nios vs Swift जानिए कौन सी कार है बेहतर

ख़बरें अभी तक । Hyundai ने 20 अगस्त को अपनी नई कार Grand i10 NIOS भारत में लॉन्च की. यह थर्ड जनरेशन i10 कार है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होती है. मार्केट में इसकी सीधी टक्कर मारुति सुजुकी की स्विफ्ट से है. यहां हम आपको मारुति स्विफ्ट और ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से अंदाजा लगा पाएंगे कि दोनों में आपके लिए कौन सी कार बेस्ट है. पहले दोनों कारों की साइज की बात करते हैं. ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस की लंबाई 3805mm, चौड़ाई 1680mm, ऊंचाई 1520mm और वीलबेस 2450mm है. स्विफ्ट की लंबाई 3840mm, चौड़ाई 1735mm, ऊंचाई 1530mm और वीलबेस 2450mm है. साइज के हिसाब से मारुति स्विफ्ट, ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस से बड़ी है। दोनों कारों का वीलबेस बराबर है. स्विफ्ट में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 83hp का पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। ग्रैंड आई 10 नियोस में भी 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83hp का पावर और 114Nm टॉर्क जनरेट करता है. दोनों कारों के इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं. डीजल इंजन की बात करें, तो ग्रैंड आई10 नियोस में आपको 75hp पावर वाला 1.2-लीटर, 3 सिलिंडर का इंजन मिलेगा. स्विफ्ट में 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर का पेट्रोल इंजन है, जो 75hp का पावर जनरेट करता है.