पैरेंट्स की गैरमौजूदगी में अब एलेक्सा पेट्स का करेंगी मनोरंजन, होने नही देंगी बोर

खबरें अभी तक। स्मार्ट असिस्टेंट एलेक्सा में एक ओर नया फीचर एड हो गया है। ये फीचर्स वाकई बेहद कमाल का है। यह यूजर की गैरमौजूदगी में घर पर मौजूद पालतू कुत्तों का मनोरंजन करेगी, यह उन्हें गाना सुनाएगी ताकि वह अकेले में डिप्रेशन का शिकार न हो। बता दें कि कंपनी ने सोमवार को इंटरनेशनल डॉग डे पर इस नए फीचर को जारी किया।

रिपोर्ट की मानें तो डॉग डे के अवसर पर आईहार्ट रेडियो ने पपी जेम्स इंट्रोड्यूस किया है। यह म्यूजिक बेस्ड स्किल है, जो मालिक के घर पर न होने पर पालतू जानवरों खासतौर पर कुत्तों का ख्याल रखा करेंगी। अगर इसकी तकनीक के बारें में बताया जाए तो यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर बेस्ड है, जो यह पता लगाने में सक्षम है कि डॉग क्या फील कर रहा है। उदाहरण के तौर पर यह डॉग के मूड का पता लगाकर खुद ही गाने प्ले करेगा ताकि मालिक की गैरमौजूदगी में उसका मनोरंजन हो सके।

बता दें कि इस नए स्किल को अमेजन एलेक्सा कम्पेटिबल डिवाइस पर शुरू करने के लिए यूजर को एलेक्सा- ओपन पपी जैम्स कहना होगा। उसके बाद बताना होगा कि डॉग का मूड कैसा है- स्ट्रेस्ड, लोनली या हैप्पी।