चंडीगढ़ में पानी का संकट गरमाया, मेयर खुद टैंकर चलाकर लोगों के घर पहुंचे

ख़बरें अभी तक: पूरे शहर में पानी की एक बूंद भी लोगों को सप्लाई के तौर पर नहीं मिली है। नगर निगम ने पानी के टैंकर भेजने के लिए छह फिलिंग स्टेशन पर भरने का प्रबंध किया है। लेकिन लोगों की शिकायतें ज्यादा हैं धड़ाधड़ हेल्पलाइन नंबर और अधिकारियों के नंबर पर कॉल आ रही है। सुबह से 9:00 बजे तक 400 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं। ऐसे में मेयर राजेश कालिया खुद भी टैंकर लेकर निकल गए हैं। मेयर ने मलोया डडू माजरा सेक्टर 42 और 41 में लोगों के घर पर जाकर पानी भरा।

मेयर राजेश कालिया का कहना है कि रिपेयर का काम जारी है और उन्होंने व्यवस्था इस तरह की है कि लोगों को पानी का टैंकर मिल जाए। उनका कहना है कि जल्द से जल्द रिपेयर का काम पूरा हो जाएगा और पानी की सप्लाई पहले जैसी हो जाएगी। वहीं कई एरियों में पानी को लेकर इस तरह मारामारी मची हुई है कि टैंकर पहुंचने पर उसमें से पानी भरने के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने रात को ही शिकायत दर्ज करवा दी थी लेकिन पानी नहीं आया। उधर शहर के लोगों का कहना है पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है 3 दिन से पानी नहीं मिल रहा है।